गुणोत्सव के दौरान आज राज्य के मंत्री परिमल शुक्लबैध्य मे रोहा जोंगालबलहु गढ शहीद स्मृति हाईस्कूल का दौरा कर शिक्षण परिवेश सहित विभिन्न जायजा लेने के साथ ही शिक्षक, शिक्षयत्री, अविभावक, अविभाविका के साथ बातचीत करने के साथ ही विद्यार्थी के साथ बातचीत कर हँसी मजाक करने के साथ शिक्षा के साथ जौडे प्रश्न पुछे।मंत्री ने विद्यालय के शिक्षण परिवेश पर संतुष्टि व्यक्त करते हुवे शिक्षक शिक्षयत्री की भरपूर प्रशंसाकी।साथ ही अभिभावकों ने शिक्षा के विस्तार के लिए विद्यालय को हायरसेकेंडरी में तबदील करने की मांग करने पर मंत्री ने भी उक्त मांग विभागीय मंत्री के समक्ष रखने की बात कहते हुवे कहा की मैं आशा करता हुं की सरकार ईसपर कदम उठायेगी।मंत्री दौरे के दौरान रोहा के विधायक शशिकांत दास, सीआरसीसी रूबुल कुमार दास,विद्यालय के शिक्षक,शिक्षयत्री,कर्मचारी सहित सैकड़ों विद्यार्थी और भाजपा के नेता कर्मी उपस्थित थे।
गुणोत्सव:-मंत्री परिमल शुक्लबैध्य ने जौंगालबलहु गढ शहीद स्मृति हाईस्कूल का किया दौरा। विद्यार्थी ने मंत्री को सुनाया सुघाकंठ का कालजयी गयी। मंत्री ने विद्यालय के शिक्षण परिवेश पर संतुष्टि व्यक्त कर भरपूर की प्रसंशा।अविभावकों ने मंत्री से विद्यालय क
![](https://i.ytimg.com/vi/5BqubD1N9hM/hqdefault.jpg)