उत्तराखंड में 24 से 27 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. राज्य मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश और बर्फबारी की सभांवानाओं के चलते भू-धंसाव की समस्या झेल रहे जोशीमठ में हालात बिगड़ सकते हैं. बारिश और बर्फबारी से भू-धंंसाव का खतरा और खतरनाक हो सकता है. वहींं यहां चल रहे राहत और पुर्नवास के कार्यों में बारिश-बर्फबारी के चलते और मुश्किलें खड़ी हो सकती हैंराज्य मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 24 जनवरी से 27 जनवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.राज्य मौसम केंद्र ने बताया कि, 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी ,चमोली,पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है.

ऑरेंज अलर्ट के साथमौसम विभाग ने जारी की एडवाइज

मौसम विभाग ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है. भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड, रोड ब्लॉक हो सकते है. बर्फबारी और भारी बारिश के चलते पहाड़ों और मैदान में ठंड के और बढ़ने की संभावना है

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव की बात करें तोअब तक यहां 258 परिवार सुरक्षा को देखते हुए अस्थायी रूप से विस्थापित किये गये हैं जिनके सदस्यों की संख्या 865 है. जोशीमठ में बुधवार को लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले के साथ दो निजी भवनों को तोड़े जाने के आदेश जिलाधिकारी ने दे दिए..री