बीते कुछ दिनों से बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री चर्चाओं में हैं. नागपुर की एक समिति के साथ हुए विवाद के बाद अब बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश के फिल्म निर्माताओं को चैलेंज दे डाला है.
बीते कुछ दिनों से बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री चर्चाओं में हैं. नागपुर की एक समिति के साथ हुए विवाद के बाद अब बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश के फिल्म निर्माताओं को चैलेंज दे डाला है. बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर फिल्म बनाने वालों के बाप में दम हो तो दूसरे धर्म में फिल्म बनाकर दिखा दें. इनका भारत में रहना मुश्किल हो जाएगा.
बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथा वाचन कर रहे हैं. यहां मीडिया से चर्चा करते हुए बागेश्वर महाराज ने फिल्मों के बॉयकाट के एक सवाल पर कहा कि ”जो लोग ऐसी फिल्में बनाते हैं उनके लिए बॉयकाट ही सबसे अच्छा विकल्प है. बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि यह सब सोची समझी साजिश है. इन लोगों को मुंह की खानी पड़ेगी.