मंडल में त्योहारी सीजन में दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिससे कि छठ पूजा के लिए बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को इस महापर्व पर यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ जन सम्पर्क अधिकारी श्री रोहित मालवीय ने बताया कि त्योहार में यात्रीभार को कम करने हेतु कोटा से दानापुर एवं कोटा होकर अधिकाशं स्पेशल ट्रेनों का संचालन के साथ अतिरिक्त कोचों को लगाने की व्यवस्था की गई है। रेल सुरक्षा बल के जवान चौबीस घंटे अनियमित संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे है। ट्रेनों एवं स्टेशनों पर गस्त, मार्च पास्ट, बैग चेकिंग, विष्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन की विशेष रूप से चेकिंग की जा रही है। एटीवीएम मशीन द्वारा यात्रियों को अनारक्षित टिकट की सुविधा प्रदान किया जा रहा है साथ ही साथ कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर कुल 159 खानपान स्टालों पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, उसके माप एवं दर को लेकर विशेष नज़र रखी जा रही है। स्टालों पर जनता थाली, दूध, फ्रूट जूस, पेय जल की उपलब्धता एवं प्लेटफार्मो पर नियमित स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है। उत्तर भारत की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों में सफाई तथा कोचों में पानी भरने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । यात्रियों की सुरक्षा हेतु कोच के पायदान पर बैठकर यात्रा करने वालो को समझाइश दी जा रही है। मंडल के स्टेशनों पर लगे कुल 135 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से भीड़ पर एवं संदिग्ध लोगो पर नज़र रखी जा रही है।