वर्ष 1995के 10दिसंबर को जम्मू कश्मीर में ड्यूटी करते समय आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। परंतु रूपेन चंद्र नाथ अंतिम समय तक लडते रहे थे और देश के अपनी जान न्योछावर कर दिया।रोहा पलसागुडी निवासी तथा सीआरपीएफ जवान रूपेन चंद्र नाथ की स्मृति में आज भारत और राज्य सरकार द्वारा शहीदों के नाम रेलवे क्रॉसिंग,रोड पार्क नामाकरण योजना के तहत आज गांधीबडी से टांगुनमारा तक डेढ किलोमीटर पथ शहीद रूपेन चंद्र नाथ के नाम पर नामाकरण कर उद्घाटन हुवा।उद्घाटन के दौरान 34वीं सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट एसएस उपाध्याय, द्वितीय कमान अधिकारी आरके श्रीवास्तव,उप कमांडेंट सत्यवीर सिंह,शुशांत सरकार, संजीव कुमार, रोहा वीडिओ पल्लास बोरा,ग्राम पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि बरदलै,सचिव पुतुली भुंया, शहीद रूपेन चंद्र नाथ की माता चंपा देवी सहित सीआरपीएफ के जवान,अधिकारी और सैकड़ों जनता उपस्थित थी। जनता ने ग्राम पंचायत के द्वारा किये गये कार्य और 34वीं सीआरपीएफ बटालियन के सहयोग को भरपूर प्रशंसा की है।