समस्त राज्य भर में रूपकुंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाला की पुण्यतिथि शिल्पी दिवस के तौर पर मना सुंदर के पुजारी रूपकुंवर को श्रद्धासुमन समरन करने के क्रम:में नगांव जिले रनथली स्थित असमीया कच्चे स्वर्ण आभूषण प्रतिष्ठान डुगडुगी के स्वताधिकारी उत्पल वनिया ने आज शिल्पी दिवस के शुभ अवसर पर नगांव घाँही के विशिष्ट भास्कर्ज्य,चित्रशिल्पी, कवि,नाट्यकार जतींद्र नाथ सईकीया,लखिमी गांव के विशिष्ट वांसवैत के शिल्पी कुमूर चंद्र दास,रोहा आमनीशाली में वर्ष 2011से भोगाली बिहु के अवसर पर भेलाघर का निर्माण करते आ रहे विशिष्ट भास्कर्ज्य,चित्रशिल्पी भगवान सेनापति, रोहा कटहगुडी के विशिष्ट शंकरी कलाकृष्टी के साधक,वायन शिल्पी मिलिक डेका और दक्षिण पेटबढा के विशिष्ट नाटक संचालक,अभिनेता, समाजकर्मी देव कुमार नाथ को एक एक फुलाम गमछा उठाने के साथ ही मोमेंटो,जापी और सम्बर्धना पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया ।