रोहा चापरमुख क्षेत्र में जातीय उत्सव धुमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया गये। शनिवार को रोहा चापरमुख में रात्री में लोगों द्वारा अपने परिवार, मित्रों के साथ मिलकर एक साथ आहार ग्रहण करने के पस्चात आज प्रात:पुरूष, महिला,युवक,युवतीयों ने प्रात:नामकीर्तन करने के साथ ही अपने परिवार सहित देश समाज में शुख शांति की कामनाकी।साथ ही समस्त क्षेत्र नामकीर्तन से मुखरीत हो गया।
रोहा-चापरमुख में धुमधाम से श्रद्धापूर्वक मना भोगाली बिहु, मैजी दहन कर किया शुखशांति और समृद्धि की कामना बिहुगीत,नामकीर्तन से मुखरीत हुवा क्षेत्र ।
![](https://i.ytimg.com/vi/xTYb9jcLsGg/hqdefault.jpg)