काठमांडू:  

नेपाल से एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है. काठमांडू से पोखरा जा रहा येति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लैंड करते वक्त रन-वे पर क्रैश हो गया. विमान में चार क्रू मैंबर के अलावा 68 यात्री सवार थे. दुर्घटना के बाद पोखरा से फ्लाइट्स का संचालन रोक राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. नेपाल के अखबार द काठमांडू पोस्ट ने येति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बारतौला के बयान के आधार पर हादसे की पुष्टि की है. सुदर्शन बारतौला के मुताबिक विमान 72 सीटर था, जो पुराने एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल हवाई अड्डे के बीच लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ. हाल-फिलहाल विमान के क्रैश होने का कारण पता नहीं चल सका है.