दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनके दफ्तर पर सीबीआई रेड का आरोप लगाया है. उन्होंने शनिवार शाम 4 बजे ट्वीट करते हुए कहा, "आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुंची है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली. मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला है, न मिलेगा. क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है."

वहीं सीबीआई के सूत्रों ने छापेमारी से इनकार किया है. सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि सिसोदिया के परिसरों में कोई छापेमारी नहीं की गई है. दस्तावेज जमा करने के लिए धारा 91 सीआरपीसी नोटिस जारी किया गया था. टीम इन्हीं दस्तावेजों को लेने के लिए सिसोदिया के कार्यालय गई थी.

सीबीआई की तरफ से बयान दिया गया है कि एक टीम आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने के लिए सिसोदिया के कार्यालय गई थी. सीआरपीसी की धारा 91 के तहत, जांच अधिकारी के पास शक्ति है कि वह व्यक्ति को जांच से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कह सकती है. इस धारा के तहत व्यक्ति की व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है.