मानव अधिकार संग्राम समिति (मास)केंद्रीय समिति के मुख्य सलाहकार बुबुमनी गोस्वामी, अध्यक्ष आदित्य लहर,कार्यकरी अध्यक्ष केशवचंद्र सहरीया और सचिव प्रधान लखीप्रसाद डेका ने एक प्रेस विग्यप्ति के जरिये असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद(अजायुछाप) केंद्रीय के नवनिर्वाचित मुख्य सलाहकार राना प्रताप बरूवा,अध्यक्ष पलाश सांग्माई और सचिव रातुल बरगौंहाई सहित नव निर्वाचित अजायुछाप केंद्रीय समिति को ढरों बधाईयां देते हुवे कहा की असम का अन्यतम जातीय संगठन अजायुछाप जनगण के पक्ष में हमेशा आवाज उठाते आने के साथ ही एक समय में मास के साथ संयुक्त तौर पर जनगन के सम्मान और मर्यादा के साथ जीवन यापन के संग्राम में सामिल हो महत्वपूर्ण भूमिका लि थी।ईसलिए मास का अजायुछाप के साथ निविड संबंध था और हमेशा रहेगा।