लखनऊ। राजधानी लखनऊ में उपासना स्थल झूलेलाल वाटिका गोमती तट के किनारे बृहस्पतिवार को युवा दिवस के मौके पर मां पीतांबरा 108 कुंडीय महायज्ञ के प्रचार वाहन को पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने झंडी दिखा कर रवाना किया।
• माँ पीतांबरा देवी 108 कुंडीय महायज्ञ का उद्देश्य
-वैश्विक महामारी कोरोना का समूल नाश के संकल्प -इस महायज्ञ का उद्देश्य} - सभी उन पुण्य आत्माओं के शांति के लिए जो इस महामारी के समय निधन हो गया। उनके आत्मा की शांति के लिए} -यह महायज्ञ महामारी के इस प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ करने और ऑक्सीजन वातावरण में उत्पन्न करने के लिए} -महायज्ञ वैश्विक आपदा कोरोना के बाद, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए} -महायज्ञ सनातन धर्म समरसता के लिए} -महायज्ञ गोवंश संवर्धन के लिए} -महायज्ञ जनकल्याण, लोक कल्याण, समाज कल्याण और सभी सांसारिक एवं मांगलिक कल्याण हेतु} - महायज्ञ माँ पीतांबरा माई 108 कुंडीय महायज्ञ भारत का इस आपदा काल का सबसे बड़ा महायज्ञ है}
इसके भाव और भावना में सभी व्याधियों, जीवन में कष्ट और संसार के समस्याओं के निदान के रूप में यह महायज्ञ का आयोजन, 22 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक उपासना स्थल निकट झूलेलाल वाटिका गोमती तट लखनऊ पर किया जा रहा है।