भोपाल. एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव हैं. कांग्रेस के टिकट बंटवारे के फार्मूले पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. भोपाल में कर्मचारी प्रकोष्ठ के सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए टिकट के फार्मूले का खुलासा किया. उन्होंने स्थानीय दावेदार को टिकट दिए जाने पर अपनी सहमति दी. साथ ही कहा सर्वे के नाम पर पैसे मांगने वाले लोगों से सावधान रहें.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा टिकट के दावेदार स्थानीय हों यह बहुत बड़ी मांग है. इससे मैं भी सहमत हूँ. टिकट के दावेदार वहां के परमानेंट रेजिडेंट हों चुनाव लड़ने के लिए तबादला लेकर न आएं. स्थानीय राजनीति जरूरी है. मैं इससे सहमत हूँ. मैंने विधायकों से कहा है कि पहले वह अपना सर्वे खुद करें.

सर्वे से सावधान!

कमलनाथ ने कहा बहुत सारे लोग सर्वे के नाम पर पैसे वसूल रहे हैं ऐसा कोई सर्वे नहीं हो रहा है ऐसे लोगों से सावधान रहें. सर्वे के नाम पर पैसे मांगने वाले लोगों से सावधान रहें. कई बार हारी विधानसभा सीटों पर 5 से 6 महीने पहले टिकट देने पर बातचीत चल रही है. भारत जोड़ों यात्रा में भी मैंने सामान्य लोगों से विधायकों की स्थिति जानी है. कमलनाथ ने कहा सर्वे हमेशा होता है, लेकिन सर्वे सिर्फ इशारा होता है उसमें सभी बातें सामने नहीं आती हैं. कमलनाथ ने कहा मैं किसी को कांग्रेस में आने का प्रलोभन नहीं देता. बहुत सारे बीजेपी के नेता बात करते रहते हैं, लेकिन बीजेपी के कई नेता दुःखी हैं. बहुत नेता और दुःखी होंगे अभी.