यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी, जो कि चार मार्च तक चलेंगी। इसकी घोषणा के साथ ही परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 53,425 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 52,255 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी, जो कि चार मार्च तक चलेंगी। इसकी घोषणा के साथ ही परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 53,425 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 52,255 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने की तैयारी है। इसी लिहाज से दागी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है।   

डेढ़ महीने का समय बाकी, तैयारी बनी बड़ी चुनौती

परीक्षा शुरू होने में डेढ़ महीने का समय बचा है। ऐसे में तैयारी चुनौतीपूर्ण है। शीतलहर की वजह से विद्यालय बंद चल रहे हैं। निर्धारित समयसीमा तक पाठ्यक्रम पूरा कराना कठिन है।