उत्तराखंड के जोशीमठ में दरारें और गहरी होती जा रही हैं. भू-धंसाव की जद में आए होटलों को तोड़ने की तैयारी चल रही है, लेकिन इस एक्शन से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जोशीमठ में अब तक दरार वाले भवनों की संख्या 723 पहुंच गई है. इनमें से 86 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित कर लाल निशान लगा दिए गए हैं. आपको बता दें कि जोशीमठ के घरों में दरारों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार काफी गंभीर है.
जिला प्रशासन की ओर से अब तक 462 परिवारों को अस्थायी रूप से विस्थापित किया जा चुका है. मंगलवार को 381 लोगों को उनके घरों से सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट किया गया, जबकि इससे पहले 81 परिवारों को शिफ्ट किया गया था. प्रशासन की ओर से अब तक विभिन्न संस्थाओं-भवनों में कुल 344 कमरों का अधिग्रहण किया गया है. इनमें 1425 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है.