पांढुरना. जुनेवानी हेटी के रहवासी हुए पानी को लेकर परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार का घेराव किया| उन्होंने बताया कि गांव में पेयजल के लिए एक मात्र हेडपंप है वह भी चार-पांच कुंडी पानी आने के बंद हो जाता है| पानी के लिए 2 कुओं का निर्माण किया गया है| कुओं में पर्याप्त पानी भी है| लेकिन मोटर और पाइप नहीं लगाए गए है| स्कूल में बच्चों को पानी पीने के लिए परेशान होना पड़ रहा है| सचिव कहता है कि पाइप लाइन आ गई है| जल्द ही डाल दी जायेंगी लेकिन महीनों बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है| ग्रामीणों ने जनपद पंचायत CEO के कक्ष के बाहर धरना दिया| SDM की फटकार के बाद PHE और ग्राम पंचायत के कर्मचारी जनपद पंचायत पहुंचे| उनके  आश्वासन के बाद गांव वाले माने और लूट गए|