गोरखपुर 8 जनवरी। आज बाला जी एकेडमी व एनआईआईटी गोरखपुर का दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2022- 23 का समापन हुआ ,जिस के अतिथि इंजिनियर गिरजेश कुमार भास्कर , इंजीनियर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य सिग्नल टेलीकॉम ट्रेनिग स्कूल पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, दिबेंदु नाथ श्रीवास्तव अधिवक्ता व् वरिष्ठ भाजपा नेता, ई. रंजीत कुमार, ई. संजीत कुमार,गोरखपुर व अध्यक्षता शरद चंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। संचालन प्रतियोगिता का सफल संचालन अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने किया व समाजसेवी मंजीत कुमार (सप्पु बाबु) ने किया ।

 सभी अतिथियों ने सभी विजेता व उपविजेता को पुरुस्कार प्रदान किए।

आज का पहला मैच

बॉयज क्रिकेट में असुरन बनाम सिविल लाइंस के बीज हुआ।

बैडमिंटन बॉयज में असुरन के चंद्रदीप और अनिल ने फाइनल मैच को जीता,वही गर्ल्स टीम में आंचल और रागनी ने फाइनल मैच जीता।

गर्ल्स क्रिकेट टीम ने असुरन ने टास जीत कर फील्डिंग का फैसला लिया, जन्हा सिविल लाइंस की टीम ने 68 रनों का स्कोर खड़ा किया, वही दूसरी पाली में असुरन ने मात्र 30रन 6विकेट गवा कर सिमट कर रह गई,जिसमे विमेन of the मैच अनिकता थी।

बॉयज दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिमन्यु , द्वितीय स्थान उपेंद्र और तृतीय स्थान शुभम ने प्राप्त किया,वही दूसरी तरफ गर्ल्स रेस में प्रथम स्थान रागनी, द्वितीय ज्योति व तृतीय स्थान प्रियंका ने प्राप्त किया ।

आज के प्रतियोगिता के दिन मुख्य रूप से श्री अनूप दुबे ,जितेंद्र कुमार, आफताब आलम, मनोज गौर, जगदीश पाठक रामरेखा इंटर कॉलेज अध्यापक,सुरेंद्र नाथ यादव ,ओम निषाद ,मनीष मिश्रा राजेश श्रीवास्तव, सुश्री कृति ,शालिनी, आसिम ,सिमरन, जूही ,सर्वेश सचिन, राहुल, प्रतीक श्रीवास्तव,दिवाकर, अंजलि इंद्रेश गुप्ता, ई अनुभव,मानित,अमरीश ,मनोज कुमार, आसिम ,सुमन, उमा यादव,नागेश्वर तिवारी, डॉक्टर सिंह करुणाकर सिंह, विनीत पांडे, व्यास मुनि सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।