देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. दिल्‍ली के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजधानी के सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस पाया गया. यह हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों की तुलना में कम है. वहीं जम्मू-कश्मीर के कुछ पर्यटन स्थल के मुकाबले भी कम है. मध्य दिल्ली के रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. शीतलहर को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं यहां के वनस्थली में 1.7 डिग्री सेल्सियस और पिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस पारा गिरा. दिल्‍ली की बात करें तो लोधी रोड के साथ आयानगर मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां पर न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तथा 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तर-पश्चिमी भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी भागों में कोहरे की चादर दिखाई दी. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर देखने को मिला. 

राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं यहां के वनस्थली में 1.7 डिग्री सेल्सियस और पिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस पारा गिरा. दिल्‍ली की बात करें तो लोधी रोड के साथ आयानगर मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां पर न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तथा 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तर-पश्चिमी भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी भागों में कोहरे की चादर दिखाई दी. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर देखने को मिला.