रोहा में हाथी उपद्रव जारी रहने के क्रम में बितिरात को हाथीयों के झुंड ने हातिमरा, हारियापार क्षेत्र में उपद्रव चला पाँच घर तहसनहस कर दिया।हाथीयों के उपद्रव से जनता काफी परेशान होने के साथ ही जागकर रात गुजारने को विवश है जनता।
रोहा में जंगली हाथीयों का उपद्रव जारी,परेशान ग्रामीण जनता।नन्हे मुन्नै बच्चों सहित अपनी प्राण रक्षा हेतु जाग कर गुजारनी पड रही है रात।
