पांढुरना. बढ़ चिचोली पुलिस चौकी के अंतर्गत दाढ़ी मेटा रेलवे स्टेशन  के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला| शनिवार दोपहर की घटना है| पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची| बताया जाता है कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 साल के आस पास है| मृतक लाल शर्ट और काले रंग पैंट में नज़र आया| सूचना मिली कि मृतक नींद की झपकी आने से ट्रेन से ट्रैक पर गिर गया| मौके पर ही मौत हो गई| शव वाहन की मदद से पांढुर्णा पोस्टमार्टम लाया गया है|