कंझावला में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात एक गाड़ी से टक्कर के बाद एक युवती की हुई दर्दनाक मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने अब रोहिणी ज़िले के इंस्पेक्टर रैंक के सभी पुलिसकर्मियों को अपना लाइव लोकेशन साझा करने का आदेश दिया है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, रोहिणी ज़िले के डीसीपी गुरइक़बाल सिंह सिद्धू ने अपने मातहतों को भेजे संदेश में कहा है कि रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक की ड्यूटी के दौरान 'सभी थानों के थाना प्रभारी (एसएचओ), एडिशनल और इंस्पेक्टर ब्रैवो इलाक़े में गश्त करेंगे और अपना लाइव लोकेशन साझा करेंगे.'

इस संदेश में डीसीपी ने पुलिसकर्मियों से तीन चीज़ों पर ज़ोर देने का आदेश दिया है- पेट्रोलिंग, लोकेशन शेयरिंग और थाने पर मौजूद रहना.

इसके अलावा, डीसीपी ने आदेश दिया है कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी पुलिस कर्मी थाने से बाहर नहीं जा सकता.