मुंबई : मालवणी पुलिस ने मालवणी पच्छिम चीकू वाड़ी ,कोंडाई देवी के आगे खाली मैदान के पास एक युवक को पकड़कर उसके पास से 10 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है। जांच अधिकारी नीलेश सालुंखे ने जानकारी देते हुए बताया मालवणी पुलिस की एक टीमें नए साल को कोई अनहोनी न हो इसको लेकर मालवणी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। यह टीम जब मालवणी चर्च, चीकू वाड़ी रोड, मंदिर के आगे मैदान में पहुची तो देखा कि एक युवक लाल रंग का झोला लेकर आ रहा है। शक के आधार पर पुलिस के जब उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपी का नाम आसिफ अनवर खान है और वह मालवणी भीम नगर में रहता है।