रोहा आंचलिक छात्र संघ(आसु)और रोहा उन्नयन समिति ने आज मुख्यमंत्री डां हिमंत विश्व शर्मा को रोहा की विभिन्न समस्या समाधान कर सर्वांगीण विकास के स्वार्थ में स्मारक पत्र सौंपा।
रोहा जौंगालबलहु दिवस के उपलक्ष में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुवे राज्य मुख्यमंत्री डां हिमंतविश्व शर्मा को आज रोहा के विभिन्न जल संगठनों द्वारा स्मारक पत्र सौंपे जाने के क्रम में रोहा आंचलिक आसु और उन्नयन समिति ने भी सीएम को स्मारक पत्र सौंपा।अखिल असम आसु के सह साधारण सचिव मृदुल हाजरीका,रोहा आंचलिक आसु के अध्यक्ष संजय कुमार काकोति और सचिव भारत वरूबा द्वारा हस्ताक्षरित स्मारक पत्र में रोहा में तिन सौ विस्तर युक्त सरकारी चिकित्सालय स्थापन,उच्च शिक्षा शैक्षिक प्रतिष्ठान स्थापित, एक पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापन,वे रोज गा री समस्या समाधान के लिए उद्योग, कारखाना स्थापन,बाढपीडित क्षेत्र रोहा में तटबंध,पथ मरम्मत की व्यवस्था करने,रोहा काफी दिनों से हो रहे वन्यहस्ती उपद्रव से निजात दिलाने के लिए रोहा वन विभाग का एक विशेष कार्यलय स्थापन करने,रोहा उद्घाटन के चार वर्षों बाद भी बंद पडे रोहा उप कोषागार को चालु करने,रोहा महाविद्यालय में साईंस और वाणिज्य शाखा को सरकारी करण की व्यवस्था करने और क्रीड़ा के उन्नयन के लिए रोहा में एक स्टेडियम निर्माण की मांग कर जल्द से जल्द पदक्षेप लेने का आग्रह करने के साथ ही आसु ने बताया मुख्यमंत्री ने बंद पडे उप कोषागार को जल्द ही चालु करने का आश्वासन दिया है। दूसरी और रोहा उन्नयन समिति के और से दिये गये स्मारक पत्र में उल्लेख है की रोहा सर्वभारतीय स्तर पर आयुर्वेदिक महाविद्यालय स्थापन,रोहा रनथली सामुहिक चिकित्सालय में 100विस्तर युक्त चिकित्सालय के तौर पर निर्माण करने,रोहा में शिक्षण महाविद्यालय स्थापन,रोहा प्रयुक्ति संपन्न संस्कृतिक प्रकल्प स्थापन और रोहा उप कोषागार को चालु करने की मांग संबलित है।साथ ही वशुंधरी संयुक्त कृषि समवाय समिति के द्वारा भी सीएम को सौंपे गये स्मारक पत्र में रोहा वशुंधरी सरकारी भूमी पर "अमृत सरोवर"योजना में विघ्न देने वाले दुस्कृतिकारी से सुरक्षा पाने के लिए आवेदन किया है।