शिशुओं के सर्वांगीण विकास साधन के लिए वर्ष 1994की 1जनवरी को स्थापित व्यक्तिक्रम धर्मी शिशु अनुष्ठान अकनिर कविता घर,असम केंद्रीय समिति (रोहा)अपना 29वां और संगीत कानन का16वां स्थापना दिवस नववर्ष के प्रथम दिन धुमधाम से मनाने के साथ ही नववर्ष का प्रथम दिन समस्त क्षेत्र नन्हें मुन्ने बच्चों के नृत्यगीत,तबला,गीतार बादन और व्कत्वय से समस्त क्षेत्र मुखरित हो गयी। अनुष्टित अकनिर मिलन मेल में नगांव महाविद्यालय के अध्यक्ष डां शरत बरकटकी सहित गणमान्य व्यक्तियों ने सम्बोधित करने के साथ ही युवा लेखिका शर्मीष्टा प्रीतम ने शिशुप्रीय अवनि कुमार सईकीया की दो ग्रंथों सहित तिन ग्रंथों का विमोचन हुवा।