कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब तक कामयाब रही, उम्मीद से ज्यादा उपलब्धि मिली है. उन्होंने कहा कि शुरू में लगा था कि ये केवल एक यात्रा है, बाद में महसूस हुआ कि यह एक जीवित चीज है. इसमें एहसास है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस के नेताओं को अपना गुरू बता दिया. उन्होंने कहा कि 'मुझ पर हमला करने वाले आरएसएस–बीजेपी के मित्रों का धन्यवाद. मैं चाहता हूं कि वो मुझ पर और हमला करें. मैं उन्हें गुरू मानता हूं. उन्होंने मुझे सिखाया है कि राजनीति में क्या नहीं करना चाहिए?'
राहुल गांधी ने विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि 'विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं. इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन, हर पार्टी के अपने पॉलिटिकल कंपल्शन्स होते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में किसी का नहीं आना, उन पर निर्भर करता है. इस यात्रा में सबका स्वागत है.' उन्होंने कहा कि हम अपने साथ जुड़ने से किसी को नहीं रोकेंगे. अखिलेश, मायावती और अन्य अगर 'मोहब्बत का हिंदुस्तान' बनाना चाहते हैं और विचारधारा के बीच को जुड़ाव है, तो सभी लोग शामिल होंगे.
राहुल गांधी ने विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि 'विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं. इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन, हर पार्टी के अपने पॉलिटिकल कंपल्शन्स होते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में किसी का नहीं आना, उन पर निर्भर करता है. इस यात्रा में सबका स्वागत है.' उन्होंने कहा कि हम अपने साथ जुड़ने से किसी को नहीं रोकेंगे. अखिलेश, मायावती और अन्य अगर 'मोहब्बत का हिंदुस्तान' बनाना चाहते हैं और विचारधारा के बीच को जुड़ाव है, तो सभी लोग शामिल होंगे.