रोहा के दिघलदरी स्थित श्रीश्री बामन गौंहाई थान में "भागवत की आंशिक तत्व निरूपण "नामक ग्रंथ का विमोचन हुवा।

         विशिष्ट व्यक्ति टिकेन चंद्र नाथ की अध्यक्षता और पत्रकार बुलन चंद्र नाथ के संचालन में अनुष्टित ग्रंथ विमोचनी सभा में सेवानिवृत्त शिक्षक तथा विशिष्ट व्यक्ति गोलोक चंद्र नाथ की आंठवी ग्रंथ "भागवत की आंशिक तत्व निरूपण"नामक ग्रंथ का विमोचन श्री श्री बामन गौंहाई थान संचालन समिति के सचिव भद्रकांत नाथ ने किया। लेखक नाथ के दामाद  हेमंत कुमार नाथ के उद्देश्य व्याख्या के साथ अनुष्टित सभा में विशिष्ट अतिथि के तौर पर थानेश्वर सईकीया,प्रफुल्ल राजखोवा,तनुराम नाथ,वीरेन हाजरिका,पद्मकांत नाथ उपस्थित रहकर लेखक के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला।सभा में लेखक के परिवार वालों का अभिनंदन किया गया।