ऋषिकेश में मुनि की रेती-तपोवन क्षेत्र में 21 दिसंबर को गंगा में डूबे मेरठ निवासी युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश के बैराज जलाशय बरामद किया है। युवक के परिजनों ने उसकी पहचान की है। सुनील अपने तीन दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था।
गंगानगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम निवासी सुनील ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में गंगा में नहाते समय भंवर में डूब गया था। इसके बाद दोस्त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
कसेरूखेड़ा के पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील सैनी परिवार के साथ मीनाक्षीपुरम में रहते हैं। उनका छोटा भाई सुनील सैनी (25) पुत्र स्वर्गीय सुरेश सैनी ऋषिकेश में रहकर फ्रीलांस फोटोग्राफी करता था।