बालोतरा उपखंड क्षेत्र के भांडियावास गांव के पास 8:30 बजे दो ट्रेलरो के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि पीछे से आ रहे ट्रेलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आगे की तरफ चल रहे ट्रेलर का नुकसान नही हुआ। पुलिस की जानकारी के अनुसार भांडियावास सरकारी स्कूल के समीप रात 8:30 बजे तेज रफ्तार और शराब के नशे में चला रहे ट्रेलर चालक ने आगे की तरफ चल रहे ट्रेलर जाकर भिड़ गया।

जिससे ट्रेलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस ट्रेलर मे जाकर भिड़ा, वह ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी मिलते ही पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे के बाद बाडमेर जोधपुर हाईवे पर लबां जाम लग गया। पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंच कर क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को बडी मशक्कत के बाद रोड़ से साइड मे करवाया गया। तकरीबन एक घंटे की बडी मशक्कत के बाद जाम खोला गया।