दमोह शहर के आशीर्वाद गार्डन में 250 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। गार्डन में यह लोग अपने परिवार के संग पहुंचे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। सभी ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया

मध्यप्रदेश के दमोह में हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाले करीब 250 लोगों ने रविवार को दोबारा हिंदू धर्म अपना लिया और उनकी घर वापसी हुई। विधि-विधान से हवन, पूजन कराया गया, उसके बाद बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष इन सभी को बुलाया गया।