वर्ष 1997में रोहा में स्थापित शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन 9फकवरी 2022को अपना रजत जयंती वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के साथ श्रीगणेश करने के साथ ही वर्ष 2023में रजत जयंती समापन समारोह धुमधाम से उद्जापन करने के लिए गत शनिवार को निकेतन के नये भवन प्रांगण में रोहा हायरसेकेंडरी के पुर्व शिक्षक तनुराम नाथ की अध्यक्षता में एक सभा अनुष्टित हुई। सभा में रोहा हायरसेकेंडरी के पुर्व अध्यक्ष कमलचंद्र शर्मा, विजया गोगोई, रोहा महाविद्यालय के पुर्व प्रवक्ता जतींद्र कुमार पारै,प्रवक्ता उतम दास,वरिष्ठ साईंटिस्ट डां दिनेश हाजरिका,वरिष्ठ नागरिक हाँसिराम बरदलै, रोहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रह सभा को सम्बोधित करते समापन समारोह उद्जापन के विभिन्न पहलुओं सहित समारोह सुचारु संचालन पर वक्तव्य रखने के साथ ही विस्तृत विचार विमर्श किया गया।साथ ही वर्ष २०२३में दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ अनुष्टित होने वाले समापन समारोह सुचारु संचालन को लिए सर्वसम्मति से रोहा विधानसभा समष्टि के विधायक शशिकांत दास को अध्यक्ष, डम्बरूधर शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, विनोबा राजवंशी,प्रह्लाद मशरंग,उतम दास,बुलनचंद्र नाथ को उपाध्यक्ष, प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार दास और संचालन समिति के सचिव सोमेश्वर बरदलै को सचिव, कंकन वरूबा और मृदुल हाजरीका को सह सचिव, रंटु मुदै को संस्कृतिक सचिव के तौर पर चयन कर 51सदस्यीय उद्जापन समिति और स्मृतिग्रंथ,संस्कृतिक, खाद्य, व्यवस्थापना और मंच पाँच उपसमिति गठन की गयी है। सभा दल संगठनों  के प्रतिनिधि, निकेतन के आचार्य,आचार्य,कर्मचारी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।