अखिल असम छात्र संघ (आसु)की रोहा आंचलिक समिति ने आज चापरमुख जंक्शन पर उपस्थित हुवे भारतीय रेलवे यात्री सेवा समिति वोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र रतन उपस्थित होने पर एक स्मारक पत्र सौंपा।
नगांव जिला आसु उपाध्यक्ष संजय कुमार काकोति और रोहा आसु सचिव भारत वरूबा द्वारा हस्ताक्षरित सौंपे गये स्मारक पत्र में चापरमुख जंक्शन पर विवेक एक्स्प्रेस, कंचनजंघा एक्स्प्रेस, त्रिपुरा सुंदरी एक्स्प्रेस, एससीएल सीबीई एक्स्प्रेस सहित उपरी असम,सिलचर और निचले असम की तरफ आने वाली कई ट्रेनों के ठहराव और जर्जर चापरमुख जंक्शन पथ की मरम्मत की मांग की है।साथ आसु ने कहा की चापरमुख जंक्शन से नगांव, मरिगांव,कार्वीआंग्लंग और तेजपुर से विद्यार्थियों सहित काफी संख्या में रोगी आवाजाही करते है।चापरमुख जंक्शन यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है ईसलीए आसु ने अध्यक्ष से उल्लेखित मांगों पर पदक्षेप ले जल्द से जल्द पुरी करने का आग्रह किया है।