श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार जिले में नशाखोरी के उन्मूलन एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गुमानाराम आरपीएस वृताधिकारी बायतू के निकटतम सुपरवीजन में श्री देवाराम उनि. थानाधिकारी गिड़ा मय पुलिस टीम द्वारा 03.764 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध जिसकी कीमत 19 लाख रूपए आंकी गई है, को बरामद करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
कार्यवाही विवरणः- दिनांक 05.10.2024 को श्री देवाराम उनि. थानाधिकारी गिड़ा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त ईतलानुसार सरहद चिबी आरोपी हनुमानराम पुत्र ज्वाराराम जाति जाट निवासी चिबी के रहवासीय घर पहुंच दबीश दी जहां पर आरोपी हनुमानराम को पुलिस की भनक लगने से रेतीले धोरों मे भाग गया जिसका करीबन 3-4 किलोमीटर रेतीले धोरों में पीछा किया मगर आरोपी भागने में कामयाब रहा। भागते समय अपने रहवासी ढाणी के पीछे खेत में फेंककर गये प्लास्टिक के कट्टे में 03.764 किलोग्राम अवैध अफीम का दुध पाया गया जिसे नियमानुसार बरामद किया गया। आरोपी हनुमानराम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर बरामदा मादक पदार्थ के सम्बन्ध में अग्रिम अनुसंधान श्री भंवरलाल उनि. थानाधिकारी बायतु द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में श्री गुमाननाथ हैडकानि. 898 की विशेष भूमिका रही है।
वांछित आरोपीः-
01. हनुमानराम पुत्र जवाराराम जाति जाट निवासी चिबी पुलिस थाना गिडा जिला बालोतरा।
आरोपी का पूर्व आपराधिक रेकर्ड:-
क्र.सं. प्र.सं. दिनांक
धारा
14/06.04.2001
341, 323, 384 भादस
40/01.08.2005
341, 323 भादस.
03. 53/14.06.2012 04. 90/23.05.2012 279,411 भादस.
147, 148, 149,458,427,379 भादस.
पुलिस थाना
गिडा
गिडा
गिडा
पचपदरा
05. 205/12.12.2018
327, 341, 323/34 भादस. व एससी एसटी एक्ट
पचपदरा
156/08.12.2013
8/18 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीमः- 1
. श्री गुमाननाथ हैड कानि न.898 पुलिस थाना गिड़ा,
2. श्री डालूराम कानि न..84 पुलिस थाना गिड़ा,
3. श्री बांकाराम कानि न.1531 पुलिस थाना गिड़ा,
4. श्री देबूसिंह पुनिया कानि न. 1813 पुलिस थाना गिड़ा,
5. श्री शेम्भूराम कानि. 1717 पुलिस थाना गिड़ा