जेलेंस्की ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेगा. इस दौरान मौजूद सदस्यों ने जोरदार तालियां बजाकर जेलेंस्की का समर्थन किया.
रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बैठक के बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए. वहीं अब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर रहे हैं. जब जेलेंस्की अमेरिकी संसद पहुंचे, तो तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका जबरदस्त स्वागत किया गया.यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद ये पहला मौका है, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति देश से बाहर निकले हैं और विदेश यात्रा कर रहे हैं.
जेलेंस्की ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेगा. इस दौरान मौजूद सदस्यों ने जोरदार तालियां बजाकर जेलेंस्की का समर्थन किया. जेलेंस्की ने कहा कि इस लड़ाई को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, उम्मीद है कि उन्हें कुछ और सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत
दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. इस दौरान बाइडेन ने जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया. यहां दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई. इसके बाद दोनों ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस में जेलेंस्की का स्वागत करते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन को रक्षा के लिए सैन्य सहायता देना जारी रखेगा, क्योंकि रूस ने यूक्रेन के एक राष्ट्र के रूप में अस्तित्व के अधिकार पर क्रूर हमला किया है.
देश की संप्रभुता से समझौता नहीं
वहीं जेलेंस्की ने कहा कि वह अमेरिका की यात्रा पहले ही करना चाहते थे. उन्होंने बाइडेन को संबोधित करते हुए कहा कि आपके समर्थन के कारण स्थिति नियंत्रण में है. जेलेंस्की ने संवाददाताओं से कहा कि मेरे लिए एक राष्ट्रपति के रूप में, शांति सिर्फ ‘कोई समझौता नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बार यूक्रेन की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता बहाल हो जाने के साथ-साथ रूसी आक्रमण से हुए सभी नुकसानों की भरपाई के बाद युद्ध समाप्त हो जाएगा.