पांढुरना.  आत्मरक्षा तथा योग शिविर का आयोजन शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुरना के शारीरिक एवं खेल विभाग के तत्वधान में पांच दिवसीय आत्मरक्षा एवं योग शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर (डी.एस) बीसेन के हस्ते खेल प्रभारी प्रो. रामपाल कुमरे क्रीडा अधिकारी श्री सूरज रामटेके क्रीडा  सहायक श्री भोजराज कराले जूडो प्रशिक्षण श्री प्रवीण वाघमारे तथा महाविद्यालय के स्टाफ की उपस्थिति में किया गया| इस अवसर पर प्राचार्य (डी एस) बीसेन द्वारा छात्र-छात्राओं को इस पांच दिवसीय शिविर के अधिक से अधिक सहभागिता करने और इस आत्मरक्षा एवं योग प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया| शिविर के पहले दिन प्रशिक्षण श्री प्रवीण वाघमारे ने विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा किसी प्रकार से करना है| इसके बारे में जुड़ों के दांव पेज सिखाएं| इस शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी  भागीदारी दी| यह शिविर 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक महाविद्यालय में चलाया जाएगा जिसके महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं   लाभान्वित होंगे|