रोहा के जोंगालबलहु में आगामी तिन जनवरी को एक दिवसीय विस्तृत कार्यक्रम के साथ तिवा वीर,जातिय स्वाभिमान जौंगालबलहु दिवस उद्जापन को लेकर प्रनवज्योति मशरंग को अध्यक्ष और प्रह्लाद मसरंग को सचिव सहित विभिन्न उपसमितियों का गठन कर तैयारीयां जोरशोर की जा रही है।साथ ही आज पत्रकार सन्मिलन का आयोजन कर पत्रकारों को विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही दिवस को लेकर चौदह लाख रूपये का बजट निर्धारित करने की जानकारीदी।साथ ही उद्जापन समिति ने सभी की उपस्थिति और सहाय सहयोगिता की कामना कीहै।दिवस के उपलक्ष में अनुष्टित होने वाली खुली सभा में मुख्यमंत्री डां हिमंत विश्व शर्मा उपस्थित रहने के साथ ही मुख्यमंत्री जौंगालबलहु क्षेत्र में पचास करोड रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पर्यटन स्थल निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगें।
रोहा में तिवा वीर राजा,सोर्य वीर्य,जातिय स्वाभिमान जोंगालबलहु दिवस3जनवरी को। दिवस को लेकर पत्रकार सम्मिलन आयोजित,14लाख रूपये का बजट निर्धारित । खुली सभा में उपस्थित रहेंगे सीएम डां हिमंत विश्व शर्मा, रखेंगें 50करोड रूपये से निर्मित होने वाले जोंगालबलहु
