बजरी की दरें कम करने को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है। धरने के दौरान अगले 6 दिनों से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 2 कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे हैं। आमरण अनशन के दौरान छठे दिन सोमवार शाम को आमरण अनशन पर बैठे शंकर मायला की तबीयत शाम के समय नाजुक हो गई। उसके पश्चात नाहटा अस्पताल की चिकित्सा टीम डॉ. गौतम जीनगर के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद चिकित्सक टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, पर धरने पर बैठे शंकर मायला अपनी जिद पर अड़े रहे।

डीएसपी नीरज शर्मा, तहसीलदार इमरान खान,थानाधिकारी उगमराज सोनी, पचपदरा थाना अधिकारी राजेंद्र, जसोल थाना अधिकारी डिंपल कंवर, सहित अधिकारियों ने समझाइश की पर अनशन पर बैठे धरने पर बैठे लोग अपनी मांग पर डटे रहे। उसके पश्चात पुलिस प्रशासन ने दबाव देकर अनशन पर बैठे शंकर मायला को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा दबाव के साथ अनशन पर बैठे शंकर मायला को राजकिय नाहटा अस्पताल ले जाते समय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कि गई। इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह डोली ने कहा कि प्रशासन सरकार के तलवे चाट कर हमारे धरने पर बैठे धरने पर बैठे धरनार्थियों को दबाना चाहता है। पर हम हमारी मांग को मनवा कर ही दम लेंगे। अभी तक हम दो लोग अनशन पर बैठे थे। अब 10 लोग अनशन पर बैठेंगे कितने लोगों को आप दबाओगे।

इस दौरान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते बजरी की दरें कम नहीं हुई तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी तथा आंदोलन के दौरान कुछ भी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा। प्रशासन दबाव बनाकर हमारे धरने को खत्म करना चाहते हैं पर हम हमारी मांग पूरी करके ही दम लेंगे। वहीं प्रदेश महामंत्री उमेदाराम बेनीवाल ने कहा कि पिछले 6 दिनों से मेरे साथी थानसिंह डोली व शंकर मायला बजरी की दरें कम करने को लेकर भूखे धरने पर बैठे हैं।