-अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 

गोरखपुर। रविवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडे ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। सरदार बलबीर सिंह ने प्रस्ताव रखा कि अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाए। कमेटी के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए सुझाव व प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने पेश किया जाए। आदिल अमीन ने कहा कि इस तरह की बैठक वर्ष में दो बार होनी चाहिए और अल्पसंख्यक समुदाय की जो भी समस्याएं हों उससे मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाए।

मुख्य अतिथि राज्य हज कमेटी उप्र के इफ्तेखार हुसैन ने आश्वस्त किया कि अल्पसंख्यक समुदाय की जो भी समस्याएं हैं उसका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा जो समस्याएं उठाई गई उसके समाधान के लिए विभाग ने आश्वस्त किया। अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी ने की। संचालन सैयद जफर हसन ने किया। मदरसा व स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों ने प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक साइकिल, सोलर सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रिज और इलेक्ट्रानिक उपकरणों का अवलोकन व तारीफ कर छात्रों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जुबैर अहमद, महबूब सईद हारिस, राम चरन बौद्ध, सैयद तहव्वर हुसैन, विष्णु प्रकाश राय, रामकरन, शहनवाज अहमद, मो. फैजान, शमीम अहमद, विनय, मो. नदीम, राजकुमार, मुफ़्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी, मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, मिर्जा रफीउल्लाह बेग, जगत नारायण यादव, हाफिज नजरे आलम, मो. आशिक, कारी नसीमुल्लाह, समाजसेवी आदिल अमीन सहित विभिन्न मदरसों के प्रधानाचार्य, अध्यापक व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।