प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) के अवसर पर बीते 17 सितंबर को अफ्रीकी देश नामीबिया से मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण्य (National Kuno Reserve) लाए गए 8 चीते बड़े बाड़े में स्ट्रेस फ्री महसूस कर रहे हैं. वे हर तीन-चार दिन में चीतल और नीलगाय का शिकार करके पसंदीदा खाना खा रहे हैं. नामीबियाई चीते (Namibian Cheetahs) अब तक यहां 20 से ज्यादा जानवरों का शिकार कर चुके हैं. अब इन सभी 8 चीतों को 2 महीने के भीतर खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है. नामीबिया से 8 चीतों की राष्ट्रीय कूनों अभयारण्य में सफल सिफ्टिंग के बाद अब वहां से 12 और चीते लाने की तैयारी की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 10 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को भी यहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

दक्षिण अफ्रीकी से आने वाले चीतों के साथ ही चीता टास्क फोर्स के अधिकारी पहले से मौजूद 8 चीतों को खुले जंगल में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें फिलहाल बड़े बाड़े में छोड़ा गया है. बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों की कूनों में एक महीने की क्वारंटाइन अवधि पूरी होते ही इन 8 चीतों को खुले जंगल में रिलीज कर दिया जाएगा. इसके बाद पर्यटक कूनो में चीतों को देख सकेंगे. यानी अगर 10 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए गए तो 1 महीने बाद 10 फरवरी तक 8 चीते खुले जंगल में रिलीज हो जाएंगे.