पंजाब में कानून व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर चली गयी हैं, कुछ दिन पहले एक व्यापारी का क़त्ल हुआ, उसके साथ ही पंजाब पुलिस का एक।जवान भी शहीद हो गया, अब नकोदर से एक शख्स के कत्ल की खबर सामने आयी हैं, जो अभी तक पता चला हैं कि इसको अगवा किया गया फिरौती मांगी गई थी लेकिन अब पता चला हैं कि वो नौजवान हमारे बीच नही रहा

पंजाब सरकार चाह क्या रही हैं, लोग मर रहे हैं लूट खसोट चरम सीमा पर हैं घर कर अंदर बैठी महिलाओं से लूटपाट हो रही हैं, 

सड़को पर गोलियां चल रही हैं, लेकिन सरकार टोल प्लाजा बंद करवाने में लगी हैं वो भी वो टोल प्लाजा जिनकी मियाद ख़त्म हो गयी हैं, 

सरकार से हाथ जोड़कर विनती हैं अपनी राजनीतिक भूख की बलि पंजाब के लोगो का ना चढ़ाओ

आपसे पहले की सरकारें भी चुनाव लड़ती रही हैं लेकिन अपना राज्य लावारिस छोड़ कर कोई नही जाता, 

मुझे अभी जानकारी मिली हैं मुख्यमंत्री फिर राज्य से बाहर जा रहे हैं भले से 1 दिन के लिए जाए इस 2 दिन के लिए, पंजाब ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री चुन कर कोई गुनाह कोई गलती की हैं

मान साहब राज्य की और ध्यान दो केवल दुसरो के कसूर निकाल कर 5 साल काम नही चलेगा

पिछले 9 -10 महीने की सरकार में आपने हजारों करोड़ का कर्ज ले लिया हैं आप तो कर्ज मुक्त पंजाब करने की बात कह कर आये थे 

इस सरकार के आने के बाद हर वर्ग सड़को पर हैं , ये सरकार हर फ्रंट पर फैल हैं