चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव तरुण चुग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की गई की गईअभद्र टिप्पणियों आपत्ति की है।बिलावल भुट्टों आईएसआई व पाकिस्तानी फौज के जरनैलों के इशारों पर नाच रहे है।बिलावल भुट्टों अपने नाना जुल्फिकार अली भुट्टों का इतिहास पढ़ लेते तो उन्हें आधारहीन व कटुता से भरे बयान देने में शर्म महसूस होनी थी।बिलक़वल भुट्टों को याद नहीं है की भारत द्वारा 1971 के युद्ध में ग्रिफ्तार किए 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को रिहा करवांने के लिए उनके नाना ने तत्कालीन प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी के समक्ष घुटने टेके थे। 

चुग के अनुसार बिलावल भुट्टों एक असफल मंत्री हैं।वह अपने देश की जनता को मान्य नहीं है। यह उनकी हताशा है जो उनके बयानों में झलकती है।मूल रूप से बिलावल आईएसआई की कठपुतली रहे हैं। पूरी दुनिया में आईएसआई की भाषा बोलते रहे हैं।लेकिन यह शर्म की बात है कि वह आईएसआई की नजर में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर रहे हैं।चुघ ने कहा कि नए भारत के निर्माण में मोदी का योगदान पाकिस्तान के लिए एक समस्या रहा है। बिलावल जैसे आईएसआई एजेंट इसका प्रमाण हैं।उन्होंने कहा कि यह मोदी की बड़ी सफलता के सामने बिलावल की हताशा है जो उनके शब्दों में अभिव्यक्ति पा रही है।