मास केंद्रीय समिति के मुख्य सलाहकार बुबुमनी गोस्वामी, अध्यक्ष आदित्य लहकर,कार्यकरी अध्यक्ष केशव चंद्र सहरीया और सचिव प्रधान लखीप्रसाद डेका ने विशिष्ट साहित्यिक, पत्रकार डां शिवनाथ वर्मन के देहांत पर गहरा शोक प्रकट करते हुवे कहा असम के लिए अपूर्णीय क्षति है जो कभी पुरी नही हो सकती। साथ ही मास ने दिवंगत आत्माशांति के लिए प्रार्थना करते हुवे शोकसंत्पत परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
मानव अधिकार संग्राम समिति (मास) केंद्रीय समिति ने विशिष्ट साहित्यिक,पत्रकार,लेखक,शोधकर्ता डां शिवनाथ वर्मन की स्वर्गवास पर किया गहरा शोक प्रकट।
