हाजीपुर (आईएएनएस)| बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बयानबाजी जारी है। इस बीच राज्य के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने लोगों से शरीर की क्षमता (स्ट्रेंथ) बढ़ाने की नसीहत दी है। हाजीपुर में उन्होंने कहा कि बिहार में अवैध रूप से शराब नहीं जहर आ रही है, जिसे पीने से लोग मर रहे हैं, यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए शरीर का स्ट्रेंथ बढ़ाना होगा, दौड़ना होगा, स्पोर्ट्स एक्टिविटी में ज्यादा हिस्सा लेना होगा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि अगर यह प्रचार किया जाए कि शराब नहीं जहर है, तो लोग उसे पीना छोड़ देंगे। शराब वैसे भी स्लो प्वॉइजन होता है। इससे कई प्रकार का नुकसान होता है। किडनी डैमेज होती है, ब्रेन डैमेज होता है। उल्लेखनीय है कि सारण जिले में संदिग्ध रूप से 25 ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद बिहार की सियासत गर्म है। भाजपा शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग कर रही है।