भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। जिनमें से बड़ी संख्या में एसयूवी सेगमेंट के वाहन होते हैं। बीते महीने कौन सी सब 4 मीटर SUV सबसे ज्यादा मांग (Sub 4 mtr SUV sale in November 2024) में रही है। Top-5 में कौन सी सब फोर मीटर एसयूवी (Sub 4 Mtr SUVs) शामिल हुई हैं। आइए जानते हैं।
November 2024 में हुई कितनी बिक्री
सबसे ज्यादा रही Tata Nexon की मांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान देशभर में सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में जिस गाड़ी की सबसे ज्यादा मांग रही है वह Tata की Nexon है। इस एसयूवी की 15329 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। मंथली बेसिस पर इसकी बिक्री में 3.86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरे नंबर पर रही Maruti Brezza
मारुति की ओर से इस सेगमेंट में ब्रेजा एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। November 2024 के दौरान इस एसयूवी की कुल 14918 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मंथली बेसिस पर इसकी बिक्री में करीब 10 फीसदी की कमी आई है, लेकिन फिर भी इसे दूसरी पोजिशन हासिल हुई है।