असम जातिय परिषद (अजाप)के केंद्रीय अध्यक्ष लुरीन ज्योति गोगोई ने अखिल असम छात्र संघ (आसु)के हाल ही में पदत्यागी अध्यक्ष दीपांक कुमार नाथ से अजाप का दायित्व लेने का आह्वान करते कहा की अखिल असम छात्र संघ(आसु) और असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप)असम जातीय परिषद जन्म का दायित्व लिया था और अजाप जन्म की परिकल्पना पुर्व आसु अध्यक्ष दीपांक नाथ की ही थी।ईसलिए दीपांक नाथ को दल में आकर दायित्व लेना चाहिए ।साथ ही अजाप अध्यक्ष ने सरकार को आडे हाथों लेते हुवे आरोप लगाया की सरकार जनता की मौलिक समस्या समाधान में व्यर्थ हुई है। आज जनता अत्यावश्यकिय सामग्रियों के मुल्यवृद्धी से त्रस्त है।साथ ही अध्यक्ष गोगोई ने असम भारतवर्ष के भीतर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा होने की बात कही। सोमवार को रोहा के वामुनिजान खांदहखोवा में अनुष्टित केंद्रीय रास महोत्सव उद्घाटन करने आये थे।उसी दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे उक्त बातें रही। अध्यक्ष लुरीनज्योति गोगोई के साथ अजाप नेता उत्पल वनिया,वरूण दास और उद्दीप्त नारायण राजा उपस्थित थे।