पांढुरना. बिजली विभाग में रोड रीड की हड्डी कहे जाने वाली जमीनी कर्मचारियों द्वारा अपनी दो महत्वपूर्ण मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर आगामि विधानसभा के सत्र में नियत मांग को गंभीरता से उठाने की मांग कर्मचारियों द्वारा रखी गई| नियमितीकरण और संविलियन के साथ वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मध्य प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारियों संगठन विद्युत अधिकारी कल्याण संघ के तत्वधान में 2 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय इकाई द्वारा ग्राम चांगोबा में मुख्यमंत्री महोदय  नाम का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक नीलेश उईके जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ आँक्टे महापौर नगर निगम छिंदवाड़ा विक्रम आहाके को ज्ञापन सौंपा गया| जिसमे बिजली विभाग आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों ने बताया कि बिजली आउटसोर्स कर्मचारी का विभाग में संविलियन व न्यूनतम वेतन दुबारा संशोधन कर संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण जैसी मांगों को जल्द समाधान करने हेतु मांग प्रमुखता के साथ उठाई गई| लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के जन संकल्प 2013 के पृष्ठ क्रमांक 33 के बिंदु क्रमांक छह में विद्युत कंपनियों में कार्यरत समस्त संविदा अधिकारी कर्मचारियों नियमितीकरण व आउटसोर्स कर्मचारियों के संविलियन का स्पष्ट उल्लेख किया गया है लेकिन अब तक इनके संबंध में कोई  सकारात्मक निर्णय लिया गया| जिसके विरोध में पांढुर्णा संगठन द्वारा एकजुटता दिखाते हुए रविवार को विरोध प्रदर्शन किया| आगे की रणनीति जिला संगठन के आदेश अनुसार तैयार की जाएगी| ज्ञापन सौंपकर सौंपने के अवसर पर बड़ी संख्या में संविदा आउटसोर्स कर्मचारी 150 की संख्या में मौजूद रहे| इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों में जनपद अध्यक्ष लताबाई तुमडाम पूर्व विधायक जतन उईके ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नंदनवादी कार्यवाहक अध्यक्ष रवि खापरे अरुण धुर्वे के अलावा अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे|