एलन मस्क ने बीते महीने खुलासा करते हुए कहा था कि ट्विटर, सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले कमचारियों के भोजन के लिए प्रति वर्ष लगभग 13 मिलियन डॉलर खर्च करती है। इसके बाद एलन मस्क ने फ्री लंच सर्विस को बंद करने का ऐलान किया था। था। अब ट्विटर कंपनी को किचेन से जुड़े सामानों की जरूरत बंद हो गई है। ऐसे में अब ट्विटर कंपनी कम से कम 265 रसोई उपकरण और कार्यालय फर्नीचर ऑनलाइन बेचने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ट्विटर ऑफिस के सामानों की नीलामी पर कोई रोक नहीं है, क्योंकि जिस दिन उन्होंने ट्विटर का अधिग्रहण किया था उसी दिन मस्क ने इसे हटा लिया था।

ये नीलामी 17 जनवरी से शुरू होने जा रही है जो कि अगले दिन भी चलेगी। हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स की वेबसाइट पर अगले महीने से किचन इक्विपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, मेमोरैबिलिया (याद करने योग्य वस्तुएं) आदि को खरीदा जा सकेगा। इन फर्निचरों में कुछ की बोली केवल 25 डॉलर से शुरू होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्विटर बर्ड स्टैच्यू और स्कल्पचर प्लांटर की कीमत 25 डॉलर होगी।

क्या-क्या बिक रहा है?

ला मार्ज़ोको एस्प्रेसो मशीनें, रोटिसोल, ब्लेंडर, ग्राइंडर, बर्केल हैंड स्लाइसर, वारिंग कमर्शियल ब्लेंडर्स, होबार्ट मिक्सर, हॉट बॉक्स, कॉम्बी ओवन, क्रेस-कोर हॉट बॉक्स, ब्लोडगेट स्टैक्ड ओवन, मैनिटोवॉक आइस मशीन, बेवरेज डिस्पेंसर, ट्रौल्सन रेफ्रिजरेटर, पर्लिक रेफ्रिजेरेशन, केजेरेटर, वल्कन ग्रिल्स, ग्रिडल्स, फ्राइमास्टर फ्रायर्स, मोंटेग रेंज, मोंटेग पिज्जा ओवन, ग्रोन ब्रेज़िंग पैन, एसएस प्रेप टेबल्स आदि। इसके अलावा ट्विटर गूगल टैबलेट, स्पीकर, एपल कम्प्यूटर मॉनीटर, चेयर आदि भी बेच रहा है।

फ्री फूड सर्विस बंद करने से पहले एलन मस्क ने बयान देकर सनसनी मचा दी थी, कि ट्विटर को पिछले एक साल में प्रति कर्मचारी हर दिन 400 डॉलर खाने पर खर्च करना पड़ा है। हालांकि ट्विटर में फूड प्रोग्राम देखने वालीं ट्रेसी हॉकिंस ने गलत बताया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ट्विटर ऑफिस में प्रत्येक स्टाफ को खाने की सुविधा थी। इसमें कंपनी को प्रति व्यक्ति 20 से 25 डॉलर का खर्च आता था, जिसे कंपनी खर्च करती थी। एक पल को यह लगता है कि कंपनी ये क्यों खर्च कर रही है मगर इससे कर्मचारी को लंच और मीटिंग्स के दौरान भी काम करते रहने का मौका मिलता था।