आगरा। डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों से बीएएमएस कर  रहे छात्रों से एक डॉक्टर के द्वारा भी नंबर बढ़वाने के लिए पैसे लिए जाते थे। डॉक्टर को दिल्ली से हरीपर्वत थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। आज उसे जेल भेज दिया गया है। डॉक्टर के जेल भेजने के बाद विश्वविद्यालय में भी बाबुओं के बीच में खलबली मच गई है। क्योंकि कई बाबुओं को अपनी गर्दन फंसी हुई दिखाई दे रही है। कुछ बाबू तो ऐसे हैं जो एमडी का फॉर्म भरने वाले छात्रों से एमबीबीएस के नंबर बताने के नाम पर हजारों रुपये लेते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बीते दिनों हरीपर्वत थाना पुलिस ने देवेंद्र नाम के डेली बेसिस कर्मचारी को कॉपी बदलने के आरोप में जेल भेजा था। देवेंद्र को विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपराधी होने के बावजूद नौकरी दे दी थी। देवेंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसे एक डॉक्टर के द्वारा भी पैसे दिए जाते थे। पुलिस ने उसे दिल्ली से पकड़ लिया है। डॉक्टर एमबीबीएस कर चुका है। एमडी की तैयारी कर रहा है। डॉक्टर, छात्र और छात्राओं से पैसे लेकर देवेंद्र को देता था। ज्यादातर छात्रों ने सप्लीमेंट्री में पास होने के लिए पैसे दिए हैं। डॉक्टर से पैसे लेकर देवेंद्र विश्वविद्यालय में बाबुओं को देता था। विश्वविद्यालय के बाबू पुलिस अधिकारियों की रडार पर हैं। गोपनीय विभाग के कई बाबुओं की तो हालत पतली है। वह देवेंद्र के काफी खास हैं। देवेंद्र ने उन्हें काफी मोटा पैसा कमा कर दिया है। एक बाबू का तो बीपी बढ़ा हुआ हैं।