लालगंज रायबरेली- लालगंज कस्बे में जीएसटी व खाद्य विभाग के छापो की खबर के चलते नगर में अघोषित बंदी जैसे हालात रहे। व्यापारी नेताओं के लाख समझाने के बावजूद व्यापारी डर के चलते दुकान खोलने को राजी नही हुए। सहालग के समय व्यापारियेां पर हो रही इस कार्रवाई से धंधा चौपट होने की कगार पर है।उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनो से जिले भर में जीएसटी, सेल टैक्स, खाद्य विभाग व इनकम टैक्स विभाग के छापो की सूचना के चलते नगर व क्षेत्र के व्यापारी दहशत में है। जिसके चलते पूरे दिन दुकाने बंद कर फोन से छापो की सूचना लेते रहते है। कुछ व्यापारी जब दुकान खोलने का प्रयास करते है तो अफवाह के चलते दूसरे व्यापारी उसकी दुकान बंद करा देते है। व्यापारियांे का कहना है कि कोरोना काल के बाद से उनका व्यापार पहले से ही चौपट है। पिछले कुछ माह से व्यापार ने कुछ रफ्तार पकडी तो अब छापेमारी का दबाव बनाकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। जबकि व्यापारियों के दिये गये टैक्स से ही देश की अर्थव्यवस्था संचालित होती है। वही जब इस मामले की जानकारी व्यापारी नेताओं को लगी तो उन्होने स्वयं मोर्चा संभाला। व्यापारी नेता राहुल भदौरिया ने कहा कि व्यापारियेां के हित को देखते हुए जल्द ही एक बैठक का आयोजन कर समस्या व उसके समाधान पर चर्चा की जायेगी। उन्होने व्यापारियों से अनुरोध किया कि अपने प्रतिष्ठान समय से खोले। किसी भी व्यापारी का बेवजह उत्पीडन बर्दास्त नही किया जायेगा।