ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर 9.75 करोड रुपए के कार्य स्वीकृत, निविदा जारी 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 24 माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में 9.75 करोड़ से अधिक की राशि के कार्य स्वीकृत हुए हैं। ऊर्जा मंत्री के निजी सहायक राजेंद्र नागर ने बताया कि इन स्कूलों में 69 कमरों के निर्माण, मरम्मत के अलावा पेयजल के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। राजस्थान परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा राजस्थान की ओर से कार्यों को लेकर निविदा भी जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि बालिका माध्यमिक स्कूल धुलेट में 16 लाख से अधिक की राशि से चार कमरों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। साथ ही 29 लाख से अधिक की राशि से बालिका माध्यमिक विद्यालय दीगोद में, 41.34 लाख रुपए की राशि से बालिका माध्यमिक विद्यालय रेलगांव और बालिका माध्यमिक विद्यालय निमोदा हरिजी में कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य होगा। माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में 4 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य किया जाएगा। नालोदी में 44.62 लाख रुपए की लागत से 8 कमरों का निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि माध्यमिक विद्यालय सांगोद में 53 लाख, माध्यमिक स्कूल खड़िया में 34.69 लाख, खजूरी में 9.93 लाख, झालरी में 29.33 लाख, किशनपुरा में 16.16 लाख , हींगी में 29. 33 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पोलाई कलां और चौमा मालियान में 16.16 लाख, रेलगांव में 29.33 लाख, कोटसुआं में 40.04 लाख, कंवरपुरा में 29.33 लाख, लोड़ाहेड़ा में 29.86 लाख रुपए की लागत से कक्षाकक्षों का निर्माण कराया जाएगा।

साथ ही, माध्यमिक स्कूल धूलेट में 7.84 लाख, रामनगर कनवास में 27. 60 लाख, सावनभादो में 7.84 लाख, मुंडला स्कूल में 11.84 लाख रुपए की लागत से स्कूल मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। वहीं प्राथमिक स्कूल कासमपुरा और प्राथमिक स्कूल जियाखेड़ी में 5.51 लाख रुपए की लागत से पेयजल के कार्य होंगे।