मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा सहित अनेक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।साथ ही आगामी एक-दो दिन में राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.
इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश
उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के अलावा असम के कुछ हिस्सों, नागालैंड और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
छह और सात अगस्त को बारिश
आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में छह और सात अगस्त को बारिश के आसार हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में चार, सात अगस्त को तेज बारिश की संभावना है
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी
राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
ओडिशा में भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग ने कहा है कि निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिन में ओडिशा में भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि मॉनसून के धीरे-धीरे जोर पकड़ने और कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते शुक्रवार से वर्षा संबंधी गतिविधियों के तेज होने का अनुमान है. मौसम केंद्र ने कहा कि रविवार के आसपास उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है और राज्य में शनिवार से अगले बुधवार तक व्यापक बारिश होने का अनुमान है.
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत
बिहार के तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से कटिहार एवं बांका में एक-एक तथा नवादा में चार लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश
दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद निवासियों को उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में बारिश हुई उनमें इंडिया गेट के आसपास के कुछ स्थानों के अलावा पूर्वी दिल्ली शामिल है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.