रायबरेली जनपद के चर्चित चित्रकार गब्बर जो चावल के दानों से कलाकृतियों को बनाकर चर्चा मे आए जनपद के चित्रकार को कई बडे पुरस्कार व अवार्डों से नवाजा जा चुका है। इसी कडी मे एक बार फिर उन्हे एक अवार्ड से लखनऊ मे नवाजा गया ।   क्षेत्र के चांदा गॉव के रहने वाले चित्रकार गब्बर जो 14440 चावल के दानों से तिरंगा झंडा की कलाकृति बनाकर चर्चा मे आए थे, यही तिरंगा को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड मे नेशनल पुरस्कार मिला, इसके साथ ही इसी कलाकृति को कई सारे रिकार्डों मे दर्ज हुई। इनकी कई कलाकृतिया चावल की काफी चर्चित रहीं हैं ।   जानकारी देते हुए चित्रकार गब्बर ने बताया की इसबार उन्हे लखनऊ मे चल रहे भारत महोत्सव मे उन्हे भारत गौरव सम्मान से नवाजा गया । यह सम्मान भाजपा नेत्री अपर्णा यादव व संस्था की नेहा शुक्ला के द्वारा सॉल व मोमेंटो प्रदान कर किया गया। देश के सुप्रसिद्ध कवि डॉ सुनील जोगी, बॉलिवुड अभिनेता गौरव कुमार, सुप्रसिद्ध बाल एक्टर रूबल जैन, प्रसिद्ध कवि पंकज प्रसून, लालगंज नगर पंचायत के ईओ अनुराग शुक्ला, चित्रकार गब्बर के पिता सुदर्शन मास्टर आदि सहित तमाम लोगों ने बधाई दी व खुशी व्यक्त की ।